ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीकोरोना जागरूकता में शिक्षक हो रहे पास, वास चैंपियन में फेल

कोरोना जागरूकता में शिक्षक हो रहे पास, वास चैंपियन में फेल

- कोरोना जागरूकता में 95 हजार, जबकि वास चैंपियन में 70 हजार शिक्षक हुए हैं पास

कोरोना जागरूकता में शिक्षक हो रहे पास, वास चैंपियन में फेल
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 13 Jul 2020 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षक कोरोना जागरूकता की परीक्षा में तो पास कर रहे हैं, लेकिन वास चैंपियन की परीक्षा में गुरुजी फेल हो जा रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लॉगइन करने के बाद एक के बाद एक होने वाली परीक्षा में कोरोना जागरूकता में पास करने वाले शिक्षकों की संख्या करीब 95 हजार है, जबकि वॉश चैंपियनशिप में सर्टिफिकेट लेने वाले शिक्षकों की संख्या 70 हजार के करीब है।स्कूल खुलने से पहले शिक्षकों को कोरोना जागरूकता और वास चैंपियन की परीक्षा पास करनी है और उसका सर्टिफिकेट लेना है। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों को स्कूल खुलने के बाद कार्यालय आने नहीं दिया जाएगा। जब तक वे ऑनलाइन सर्टिफिकेट हासिल नहीं कर लेते हैं तब तक वह स्कूल नहीं जा सकेंगे। इस दौरान उन्हें स्कूल से गैरहाजिर भी माना जाएगा। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 15 जुलाई तक दोनों ही सर्टिफिकेट हर हाल में ले लेना था, लेकिन अगले दो दिनों में पूरे होने की संभावना कम दिख रही है। ऐसे में इसके लिए कुछ समय बढ़ाए जा सकते हैं। इसके अलावा जो शिक्षक अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं और परीक्षा नहीं दे पाए हैं उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। कोरोना जागरूकता और वास चैंपियन की रिपोर्ट बीआरपी सीआरपी तैयार कर रहे हैं। उससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि संबंधित संकुल या प्रखंड में कौन-कौन शिक्षक अब तक यह परीक्षा नहीं दिए हैं और सर्टिफिकेट हासिल नहीं किया है। ऐसे शिक्षकों से परेशानी पूछी जाएगी कि उन्हें क्यों दिक्कत आ रही है? स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग अगर ऐसे शिक्षकों के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं होने पर या मोबाइल होने के बावजूद उसे चलाने नहीं आने पर शिक्षकों की मदद करवाएगा। अगर शिक्षक शैडो जोन व इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं वाले इलाकों में होंगे तो उन्हें प्रखंड स्तर पर बुलाकर ऑनलाइन परीक्षा दिलवाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें