ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीहजारीबाग सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता कैदी ने लगाई फांसी

हजारीबाग सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता कैदी ने लगाई फांसी

हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता कैदी योगेश कुमार चौहान (35) ने मंगलवार की रात 2.30 बजे के आसपास जेल के अंदर उच्च प्रकोष्ठ सेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।...

हजारीबाग सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता कैदी ने लगाई फांसी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 16 Jan 2020 02:24 AM
ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता कैदी योगेश कुमार चौहान (35) ने मंगलवार की रात 2.30 बजे के आसपास जेल के अंदर उच्च प्रकोष्ठ सेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह हत्या के मामले में दोषी था। जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि वह केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। उसे तीन साल पहले वर्ष 2016 मे धनबाद जेल से हजारीबाग केंद्रीय कारा शिफ्ट किया गया था। बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से बीमार था। मानसिक रोगी के रूप में उसका इलाज रिनपास से चल रहा था। जेल के अंदर फांसी लगाने की यह दूसरी घटना है। बताया जा रहा है कि उसने पजामा को गर्दन में बांध सेल के रॉड से लटक गया। उसके पिता का नाम देवनंदन नोनिया माता का सरस्वती देवी है। वह कोला निमियाघाट, झरिया का निवासी था। शव को सबसे पहले संतरी ने देखा फिर इसकी सूचना उन्होंने जेल के अधिकारियों को दी।मेडिकल बोर्ड ने किया शव का पोस्टमार्टममृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया, फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेजा गया। जहां मेडिकल बोर्ड में नियुक्त चिकित्सक डॉ अभिषेक, डॉ राजकिशोर और डॉ अजय भेंगरा ने उसके शव का पोस्टमार्टम किया।मृतक के माता पिता ने गला दबाकर हत्या की बात कहीहजारीबाग। घटना की सूचना पाकर मृतक योगेश कुमार चौहान के पिता देवनंदन नोनिया माता सरस्वती देवी कोला निमियाघाट, झरिया धनबाद से हजारीबाग पहुंचे। अस्पताल में उन्होंने आरोप लगाया कि कि उनके पुत्र ने आत्महत्या नहीं कर की, बल्कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि वह अपने पुत्र से मिलने 23 दिसंबर को जेल आए थे। मृतक पुत्र ने उन्हें बताया था कि इलाज नहीं चल रहा है। तीन जनवरी को उन्होंने इलाज की मांग को लेकर आवेदन भी दिया। लेकिन उसका इलाज नहीं कराया गया। इलाज नहीं कराने से उनका पुत्र काफी तंग व परेशान थाकोटन्यायिक जांच का भेजा जाएगा प्रस्तावबंदियों की मांग थी कि योगेश कुमार चौहान की आत्महत्या के मामले की न्यायिक जांच कराई जाए। जेल प्रशासन आज ही न्यायिक जांच कराने का प्रस्ताव जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पास भेज देगा।हामिद अख्तर जेल अधीक्षक जेपी केंद्रीय कारा हजारीबाग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें