Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsControversy at DSPMU Student Questions Gold Medal Award in Zoology

जूलॉजी के गोल्ड मेडल पर विवाद

रांची में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हुआ। छात्रा नैंसी सिंह ने जूलॉजी में गोल्ड मेडल पर सवाल उठाया, उनका प्रतिशत 84 था जबकि मेडल विजेता का 80.61। विश्वविद्यालय ने दावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 10 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
जूलॉजी के गोल्ड मेडल पर विवाद

रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), का दूसरा दीक्षांत समारोह बीते 7 फरवरी को संपन्न हुआ। अब एक छात्रा ने जूलॉजी विषय के गोल्ड मेडल को लेकर सवाल उठाए हैं। छात्रा नैंसी सिंह का कहना है कि सत्र 2020-2023 के लिए जूलॉजी विषय में जिस छात्रा को गोल्ड मेडल दिया गया है, उसका प्राप्तांक 80.61 प्रतिशत है। जबकि, इसी सत्र में नैंसी सिंह का प्राप्तांक 84 प्रतिशत है, लेकिन उन्हें गोल्ड मेडल नहीं दिया गया। जबकि, छात्रा ने दीक्षांत समारोह के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया था और जूलॉजी विभागाध्यक्ष को भी अपने दावे से अवगत कराया था। हालांकि, डीएसपीएमयू प्रशासन ने नैंसी सिंह के दावे को खारिज कर दिया है। नैंसी सिंह का डीएसपीएमयू में जूलॉजी ऑनर्स सत्र 2018-21 में रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन किसी कारणवश उनकी पढ़ाई में दो वर्षों का ब्रेक हुआ। उन्होंने अपना स्नातक 2023 में पूरा किया। डीएसपीएमयू प्रशासन का कहना है कि छात्रा ने स्नातक पाठ्यक्रम तीन वर्ष में पूरा नहीं किया, इसलिए उनका गोल्ड मेडल पर दावा नहीं बनता। जबकि, छात्रा कहना है कि डीएसपीएमयू प्रशासन ने उन्हें रि-एडमिशन के लिए कहा था और उन्होंने सारी प्रक्रिया भी पूरी की, लेकिन अब विश्वविद्यालय प्रशासन उनके दावे को मानने से इंकार कर रहा है।

गोल्ड मेडल का दावा गलत: परीक्षा नियंत्रक

डीएसपीएमयू के परीक्षा नियंत्रक आशीष गुप्ता ने बताया कि नैंसी सिंह का रजिस्ट्रेशन 2018 का ही है और उन्होंने दो वर्षों के लिए पढ़ाई छोड़ी, जबकि जिस छात्रा को गोल्ड मेडल दिया गया है उसका कोई ब्रेक नहीं है और वह अपने बैच की टॉपर है। डॉ गुप्ता ने कहा कि नैंसी सिंह का गोल्ड मेडल पर दावा सही नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें