धुर्वा पुलिस ने ऊर्जा विभाग में टेंडर के दौरान विवाद करने के आरोप में ठेकेदार सतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सतीश के खिलाफ ऊर्जा विभाग के अधिकारी लव कुमार तिवारी ने धुर्वा थाना में 16 जून 2017 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में कहा गया था कि 16 जून को विभाग में टेंडर निकला था। टेंडर के दौरान सतीश कुमार और शिव शंकर साहू ने विभाग में पहुंच कर हंगामा किया था। दोनों ने लव कुमार के साथ मारपीट कर सोने का चेन और दस हजार रुपए छिन लिये थे। पुलिस ने मामले की जांच की तो दोनों दोषी पाए गए थे। पुलिस को सतीश की कई दिनों से तलाश थी। सतीश के घर में छापमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
अगली स्टोरी