खूंटी में 3.49 करोड़ की लागत से बनेगा बार भवन
खूंटी में 3.49 करोड़ रुपए की लागत से बार भवन का निर्माण होगा। इसका शिलान्यास झारखंड के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। बार भवन 3200 वर्ग फीट क्षेत्रफल में जी प्लस थ्री बनेगा। कचहरी...

खूंटी, संवाददाता। खूंटी व्यवहार न्यायालय परिसर में 3.49 करोड़ रुपए की लागत से बार भवन बनेगा। बार भवन का शिलान्यास कार्य झारखंड के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे। मौके पर मुख्य न्यायाधीश खूंटी के अधिवक्ताओं को सौगात देंगे। बार भवन 3200 वर्ग फीट क्षेत्रफल में जी प्लस थ्री बनेगा। निर्माणाधीन बार भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर शनिवार को कचहरी परिसर में स्थल की साफ-सफाई पूरी कर ली गई है। उपायुक्त समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। बार भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश के आगमन को देखते हुए कचहरी मैदान में विशाल हैंगर बनाया जा रहा है।
साथ ही पार्किंग, पेयजल, शौचालय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का भी पुख्ता प्रबंध किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




