Congress Organizational Program Held in Chanho with Leaders and New Appointees चान्हो में कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन कार्यक्रम आयोजित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCongress Organizational Program Held in Chanho with Leaders and New Appointees

चान्हो में कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन कार्यक्रम आयोजित

चान्हो में कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और शहजादा अनवर ने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 19 Aug 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
चान्हो में कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन कार्यक्रम आयोजित

चान्हो, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को पोड़ाटोली मैदान चान्हो में किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, पीसीसी डेलीगेट दिलीप सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मो. इश्तियाक सहित मांडर और चान्हो प्रखंड के बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मांडर और चान्हो प्रखंड के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम के दौरान बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब, वंचित और किसानों की आवाज रही है। वहीं शहजादा अनवर ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर जरूरतमंद लोगों की समस्याएं सुनें और उनकी मदद करें।

मौके पर इरशाद खान और अजीत सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।