ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीअल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति

अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति

सम्मेलन -24 अक्तूबर को बरियातू गांधी मैदान में अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया बरियातू गांधी...

अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 18 Oct 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची । हिन्दुस्तान ब्यूरो

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से कांग्रेस भवन में स्वागत और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नवनियुक्त प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रभारी उमैर खान का झारखंड आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी ने की। उमैर खान ने 24 अक्तूबर को बरियातू गांधी मैदान में आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन की तैयारी का जायजा लिया और उनकी सफलता पर मंथन किया। इसके साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों को सम्मेलन में भारी संख्या में लोगों की जुटान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता ही संगठन की मजबूती का मापदंड होगा। सम्मेलन के समापन के बाद जल्द ही अल्पसंख्यकों के स्थानीय मुद्दों और उनके अधिकार को लेकर राज्य के महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक ज्ञापन देंगे।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी ने प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों और तमाम कांग्रेसजनों से 24 अक्तूबर 2021 को बरियातू गांधी मैदान में आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन भारी से भारी संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष अख्तर अली ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश प्रवक्ता गुलाम रब्बानी ने किया। मौके पर तनवीर आलम, डॉ परवेज अंसारी, हसनैन जैदी, तारिक अनवर, अख्तर हुसैन, फिरोज अंसारी, इसफाक आलम, गुलरेज आलम, औरंगजेब, जाकिर अंसारी, अजय जैन, सैंकी खान, नसीम अख्तर, सलीम, महमूद अली, वसीम, फहीम खान, असगर आलम, आसिफ खान, प्रवेज खान, गुलाम सरवर, अबु कमरान, शम्स तबरेज, मो इसराफिल, सगीर अंसारी आदि मौजूद थे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें