ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीसीएम से जमीन लूट और भ्रष्टाचार मामले की उच्च स्तरीय जांच की कांग्रेस ने की मांग

सीएम से जमीन लूट और भ्रष्टाचार मामले की उच्च स्तरीय जांच की कांग्रेस ने की मांग

- मुख्यमंत्री से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

सीएम से जमीन लूट और भ्रष्टाचार मामले की उच्च स्तरीय जांच की कांग्रेस ने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 07 Jul 2020 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर राज्य में जमीन लूट और भ्रष्टाचार के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। कांग्रेस के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि रांची के बड़ा तालाब हरमू नदी के सौंदर्यीकरण में करोड़ों खर्च किए गए लेकिन स्थिति आज भी बदतर बनी हुई है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के अपनी पत्नी के नाम पर और भाजपा नेताओं ने वनभूमि अपने और अपने परिजनों के नाम पर करवाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच हो। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कार्यवाही का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में मौजूद कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे और लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी स्वीकार किया है कि केंद्र सरकार रेलवे, एयरपोर्ट और कोयला समेत अन्य क्षेत्रों को बेचने में जुटी है। इसके विरोध में सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। कांग्रेस नेताओं ने साढे तीन महीने से अधिक समय से लागू लॉकडाउन में ट्रांसपोर्ट सिस्टम समेत अन्य व्यवसाई वर्ग को भी राहत देने की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी मैं पिछले 4 महीने से मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में राज्य में भीषण त्रासदी को रोकने में सफलता मिली है। गठबंधन सरकार के नेतृत्व में लिए गए फैसलों की वजह से राज्य की जनता सुरक्षित रही है। देश के पैमाने पर अगर मूल्यांकन किया जाए तो सरकार के प्रयासों से झारखंड में कोरोना संकट पूरी तरह से नियंत्रित रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आम जनों की परेशानी को देखते हुए व्यापारिक और व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए कई प्रकार के छूट दिए गए जिसके आधार पर जीवन और जीविका धीरे-धीरे पटरी पर आने शुरू हो गई है राज्य में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का परिचालन अति आवश्यक है साधारण व्यक्ति को निजी वाहन या भाड़े के वाहन से जाने में आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अंतर राज्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट परिचालन की अनुमति सरकार प्रदान करें उसी तरह रिहायशी होटलों को भी खोलने की अनुमति प्रदान करें क्योंकि एक जगह से दूसरी जगह जाकर लोगों को ठहरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ साथ कपड़ा सिलाई करने वाले टेलरिंग शॉप, ड्राई क्लीनर्स, चाय दुकान, ठेला खोमचा दुकान सहित हर दिन कमा कर खाने वाले सभी छोटे दुकानदारों को खोलने की अनुमति प्रदान करें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में आलोक दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव ट, राजेश गुप्ता, अमूल्य नीरज खलखो, निरंजन पासवान, शकील अख्तर, सनी टोप्पो, अभय सिंह, नसीम अख्तर शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें