घर में घुसकर बेटी से दुष्कर्म के प्रयास पर कार्रवाई नहीं होने पर एनसीएसटी से शिकायत
झारखंड उलगुलान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष रवि पीटर ने रांची पुलिस की लापरवाही के खिलाफ राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत की है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी के...

रांची, वरीय संवाददाता। अनुसूचित जनजाति परिवार के मामले में थाना प्रभारी समेत रांची पुलिस की लापरवाही करने के आरोप में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत की गई है। यह शिकायत झारखंड उलगुलान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष रवि पीटर ने आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा से की है। शिकायत में कहा गया कि चाईबासा निवासी हो जनजाति समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पीड़ित परिवार विगत 16 वर्षों से रांची में किराए के घर में रह रहा है। पीड़िता मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण-पोषण करती है। विगत सात सितंबर की शाम सात बजे पीड़िता के घर में बगल में किराये में रहने वाले आरोपी जाहिर शेख, मासुक शेख, शोएब शेख व अन्य पांच लोग घुस गए और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
उस समय सिर्फ मां और बेटी ही थी। मां के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और रॉड से मारकर घायल कर दिया। आवाज सुनकर पीड़िता का पुत्र आया और उसने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने उसे लोहे के रॉड से मारकर घायल कर दिया। पीड़ित परिवार के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और यह देखकर आरोपी भाग गए। इसके बाद पीड़ित परिवार मेसरा ओपी थाना गए और पूरी घटना की जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही। लेकिन थाना प्रभारी ने असहाय, गरीब परिवार समझकर आरोपियों से समझौता कराने में तुले रहे। पुलिस ने पीड़ित परिवार का इलाज कराया। मजबूरन पीड़ित परिवार ने निजी अस्पताल में इलाज करवाया। मोर्चा के सहयोग से 10 सितंबर को एसएसपी के कार्यालय जाकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया गया। इसके बाद आनन-फानन में बुधवार रात को प्राथमिकी दर्ज की गई। मोर्चा ने आयोग को बताया कि सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले और आशंका है सभी बंगलादेशी घुसपैठिए हैं और फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाए हैं। लेकिन, आज तक झारखंड पुलिस उचित कार्रवाई नहीं। आग्रह है कि आयोग संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




