मूलवासी सदान मोर्चा के सचिव सह मीडिया प्रभारी विशाल कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि शिक्षक नियुक्ति के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट के फैसला के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में सरकार अपील करेगी। सरकार का यह कदम स्वागतयोग्य और सराहनीय है। विशाल सिंह ने कहा कि झारखंड में किसी भी दलों की सरकार रही हो और यदि राज्यहित में नियोजन नीति को लेकर कोई फैसला किया है तो उसका बचाव करना वर्तमान सरकार का राज्य धर्म है।
अगली स्टोरी