ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीझारखंड आएं , वॉल्वो बस चलाएं: सीपी सिंह

झारखंड आएं , वॉल्वो बस चलाएं: सीपी सिंह

नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने देश भर के बस ऑपरेटरों से झारखंड आकर वॉल्वो बस चलाने का आह्वान किया है। मुंबई में आयोजित बस ऑपरेटरों के परिसंघ की बैठक में उन्होंने कहा कि झारखंड में अब सड़कें अच्छी हैं।...

झारखंड आएं , वॉल्वो बस चलाएं: सीपी सिंह
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 30 Jul 2017 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने देश भर के बस ऑपरेटरों से झारखंड आकर वॉल्वो बस चलाने का आह्वान किया है। मुंबई में आयोजित बस ऑपरेटरों के परिसंघ की बैठक में उन्होंने कहा कि झारखंड में अब सड़कें अच्छी हैं। इसलिए एक राज्य से दूसरे राज्यों को जोड़ने के लिए बसें चलाएं। सीपी सिंह ने कहा कि परमिट मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी। मैं स्वयं खड़ा होकर परमिट दिलाने का काम करूंगा। अधिकारियों और कर्मचारियों के आगे-पीछे घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी l उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि बस सुविधा प्रदान करने वाले मालिकों के कारण एक बस के पीछे लगभग 40 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होता है l उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर सड़क परिवहन व्यवस्था मजबूत हुई है। साथ ही सड़कों की स्थिति भी बेहतर हुई है और केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर झारखंड सरकार सड़कों के निर्माण में बेहतर काम कर रही है। सिंह ने कहा कि अनुसूचित जनजाति एवं महिलाओं को परिवहन व्यवस्था प्रारंभ करने के लिए बैंकों से कम ब्याज दर पर सरकार ऋण उपलब्ध कराएगी एवं कर मुक्त करेगी l बस ऑपरेटरों ने झारखंड में दिखाई रुचिबस ऑपरेटरों के परिसंघ की बैठक में पूरे देश से आए हुए बस मालिकों ने झारखंड में लक्जरी बस सेवा चालू करने में अपनी रुचि दिखाई। उन लोगों ने कहा कि झारखंड में जल्द आकर इस संबंध में बात करेंगे। उनलोगों ने वॉल्वो, टाटा लीलन, केनिया एवं अन्य दूसरी गाड़ियों के चलाने की इच्छा जाहिर की है। ज्ञात हो कि बस ऑपरेटरों के परिसंघ की मुंबई में आयोजित सम्मेलन में सीपी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे |

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें