ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीकोचांग गैंगरेप के मास्टर माइंड जॉन जुनास तिड़ू और बलराम समद गिरफ्तार

कोचांग गैंगरेप के मास्टर माइंड जॉन जुनास तिड़ू और बलराम समद गिरफ्तार

खूंटी में विवादित पत्थलगड़ी व कोचांग गैंगरेप के आरोपी जॉन जुनास तिडू और बलराम समद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तिडू को रविवार सुबह जमशेदपुर के हाता चौक स्थित बस स्टैंड से जबकि बलराम की गिरफ्तारी...

खूंटी में विवादित पत्थलगड़ी व कोचांग गैंगरेप के आरोपी जॉन जुनास तिडू और बलराम समद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तिडू को रविवार सुबह जमशेदपुर के हाता चौक स्थित बस स्टैंड से जबकि बलराम की गिरफ्तारी...
1/ 3खूंटी में विवादित पत्थलगड़ी व कोचांग गैंगरेप के आरोपी जॉन जुनास तिडू और बलराम समद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तिडू को रविवार सुबह जमशेदपुर के हाता चौक स्थित बस स्टैंड से जबकि बलराम की गिरफ्तारी...
खूंटी में विवादित पत्थलगड़ी व कोचांग गैंगरेप के आरोपी जॉन जुनास तिडू और बलराम समद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तिडू को रविवार सुबह जमशेदपुर के हाता चौक स्थित बस स्टैंड से जबकि बलराम की गिरफ्तारी...
2/ 3खूंटी में विवादित पत्थलगड़ी व कोचांग गैंगरेप के आरोपी जॉन जुनास तिडू और बलराम समद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तिडू को रविवार सुबह जमशेदपुर के हाता चौक स्थित बस स्टैंड से जबकि बलराम की गिरफ्तारी...
खूंटी में विवादित पत्थलगड़ी व कोचांग गैंगरेप के आरोपी जॉन जुनास तिडू और बलराम समद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तिडू को रविवार सुबह जमशेदपुर के हाता चौक स्थित बस स्टैंड से जबकि बलराम की गिरफ्तारी...
3/ 3खूंटी में विवादित पत्थलगड़ी व कोचांग गैंगरेप के आरोपी जॉन जुनास तिडू और बलराम समद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तिडू को रविवार सुबह जमशेदपुर के हाता चौक स्थित बस स्टैंड से जबकि बलराम की गिरफ्तारी...
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 23 Jul 2018 09:03 AM
ऐप पर पढ़ें

खूंटी में विवादित पत्थलगड़ी व कोचांग गैंगरेप के आरोपी जॉन जुनास तिडू और बलराम समद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तिडू को रविवार सुबह जमशेदपुर के हाता चौक स्थित बस स्टैंड से जबकि बलराम की गिरफ्तारी खूंटी जिले में मुरहू इलाके के जीवनटोला से हुई। दोनों की योजना चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचकर महाराष्ट्र भागने की थी।

रांची के जोनल आईजी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि डीआईजी, रांची अमोल वी होमकर और कोल्हान के डीआईजी कुलदीप द्विवेदी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी को दोनों आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर जमशेदपुर एसएसपी अनूप बिरथरे और एएसपी प्रणव आनंद झा ने हाता में छापेमारी कर जॉन जुनास तिड़ू को दबोच लिया। वहीं, खूंटी में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने एएसपी अनुराग राज और एसडीपीओ रणवीर सिंह के साथ छापेमारी कर बलराम को गिरफ्तार किया।

गैंगरेप के लिए पीएलएफआई के उग्रवादियों को उकसाने की बात कबूली

आईजी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जॉन जुनास तिड़ू और बलराम समद से पूछताछ की है। दोनों ने कबूल किया है कि पीएलएफआई के उग्रवादी बाजी समद उर्फ टकला को उन्होंने कहा था कि नुक्कड़ टीम को बेइज्जती करनी है। एक पीड़िता तिड़ू के गांव की रहने वाली थी, ऐसे में वह खुद नुक्कड़ टीम को धमकी देना नहीं चाहता था। इसके लिए उसने बाजी समद का इस्तेमाल किया। आईजी ने बताया कि नुक्कड़ टीम के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस जॉन जुनास तिड़ू, बलराम समद और लक्ष्मण सोय को अप्राथमिक अभियुक्त बनाएगी।

गुजरात के केसरी परिवार से भी होगी पूछताछ

झारखंड में विवादित पत्थलगड़ी के दौरान आदिवासी महासभा के सति पति विचारधारा से प्रभावित होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। पुलिस सति पति कल्ट चलाने वाले केसरी परिवार से इस संबंध में पूछताछ करेगी। पुलिस की एक टीम इसके लिए गुजरात के काटसवान के लिए रवाना हो गई है। पुलिस वहां कुंवर केसरी के बेटे राजेंद्र केसरी समेत अन्य से पूछताछ करेगी। सति पति विचारधारा के लोग खुद को भारत का मालिक बताते हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि गुजरात में सति पति विचारधारा से प्रभावित थे। दोनों आरोपियों ने सति पति के एसी भारत सरकार कुटुंब परिवार काट्सवान जाने की बात भी कबूल की है।

महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान भेजी गई पुलिस टीम

पत्थलगड़ी समर्थकों के तार राज्य के बाहर से जुड़े हैं। आईजी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जॉन जुनास तिड़ू और बलराम समद ने महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के कई पत्थलगड़ी समर्थकों के नाम बताए हैं। एसआईटी की अलग-अलग टीमें आरोपियों के बताए ठिकानों पर छापेमारी के लिए बाहर गई है।

गैंगरेप के तीन आरोपी अब भी फरार

19 जून को कोचांग में हुए गैंगरेप के तीन आरोपी अब भी फरार हैं। आईजी ने बताया कि पुलिस अब नोएल सांडी पूर्ति, बच्चा व एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। पूर्व में पुलिस आरसी मिशन स्कूल के फादर अलफोंस आइंद, पीएलएफआई के उग्रवादी बाजी समद, जुनास मुंडू, आशीष लोंगो, अजूब सांडी पूर्ति को जेल भेज चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें