कोयलाकर्मियों की 17 सूत्री मांग के लिए कर्मचारी संघ का प्रदर्शन
रांची में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने कोयलाकर्मियों की 17 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख मांगें नियमित कर्मचारियों की भर्ती,...

रांची, संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की दरभंगा हाउस शाखा ने शुक्रवार को अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की अपील पर कोयलाकर्मियों की 17 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सीसीएल मुख्यालय के मुख्य द्वार पर हुए धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता मुख्यालय अध्यक्ष शशि कुमार व संचालन मुख्यालय सचिव अनूप सिंह ने किया। अनूप ने कहा कि कोयलाकर्मियों की जायज मांगों को लेकर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के तत्वाधान में के. लक्ष्मा रेड्डी के आह्वान पर प्रदर्शन किया गया है। मौके पर उपाध्यक्ष सुभाषित चटर्जी, अनीता देवी, मनोज सहाय, विकास कुमार, राजेश्व चंद्रदेव, विनीत कुमार, राकेश तिवारी, आलोक कुमार हलदर, प्रेमलता देवी, प्रवीन तिर्की, अरूण मिश्रा, राजेश कुमार, रंजीत झा, मुकेश कुमार, अमित कुमार, लटको मुंडा, अमित उरांव, प्रशांत कुमार, अनवर खान आदि मौजूद थे।
संघ की ये हैं प्रमुख मांगें - कोयला उद्योग की सभी कंपनियों में नियमित कामगारों की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है। नियमित गैर अधिकारी कर्मचारियों की भर्ती यथाशीघ्र की जाय। - कोयला उत्पादन में नियमित कर्मचारियों की भागीदारी न्यूनतम 50% सुनिश्चित किया जाए। - कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनी एवं सिंगरेनी,नैवेली में कार्यरत सभी ठेका और आउटसोर्सिंग मजदूरों को एचपीसी वेजेस, सामाजिक सुरक्षा,आवासीय व्यवस्था,जॉब सुरक्षा एवं सालाना बोनस के नियमित भुगतान का पुख्ता क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। - कोल कंपनियों में सुरक्षा नियमों के धड़ल्ले से हो रहे उल्लंघन पर रोक लगाया जाए एवं सुरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। - सीएमपीएफ संगठन को सुरक्षित किया जाए, सेवानिवृत्त कर्मियों की संपूर्ण समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। तथा ईपीएफ के तर्ज पर 15 हजार रुपये पर वित्त मंत्रालय द्वारा 1.16% का अंशदान पेंशन स्कीम में जमा किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




