ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीकोल इंडिया में अनुकंपा पर नौकरी पर होगा मंथन

कोल इंडिया में अनुकंपा पर नौकरी पर होगा मंथन

कोल इंडिया में अनुकंपा (9:3:0, 9:4:0, 9:5:0) पर नौकरी देने के मामले में मंथन होगा। इसके लिए गठित कमेटी की बैठक नौ अक्तूबर को दिल्ली स्थित कोल इंडिया ऑफिस में होगी। प्रबंधन खान दुर्घटना के दौरान...

कोल इंडिया में अनुकंपा पर नौकरी पर होगा मंथन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 28 Sep 2017 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

कोल इंडिया में अनुकंपा (9:3:0, 9:4:0, 9:5:0) पर नौकरी देने के मामले में मंथन होगा। इसके लिए गठित कमेटी की बैठक नौ अक्तूबर को दिल्ली स्थित कोल इंडिया ऑफिस में होगी। प्रबंधन खान दुर्घटना के दौरान कामगारों की मृत्यु होने पर ही आश्रितों को नौकरी देने के पक्ष में है। उनका कहना है कि अधिकतर उद्योग में अनुकंपा पर नौकरी देने का प्रावधान खत्म हो गया है। इस मामले में कोर्ट के आदेश का हवाला भी देते हैं। वर्तमान में कोल इंडिया में ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर आश्रितों को नौकरी दी जा रही है। इसके अलावा कामगारों के काम करने में अक्षम घोषित कर दिए जाने पर भी आश्रितों को नौकरी दी जाती है। यूनियन के प्रतिनिधियों का कहना है कि कोल इंडिया की परिस्थिति अन्य उद्योगों से भिन्न है। खदान में काम करने के दौरान कामगार कई तरह के रोग से ग्रसित हो जाते हैं। उनकी मृत्यु होने पर उनका परिवार तबाह हो जाता है। ऐसे में आश्रितों को नौकरी नहीं मिलने पर परिवार के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट खड़ी हो सकती है। इस मामले पर प्रबंधन और यूनियन के बीच बातचीत होती रही है। निष्कर्ष नहीं निकलने पर एपेक्स जेसीसी में कमेटी का गठन किया गया। इसमें प्रबंधन और यूनियन दोनों के प्रतिनिधि हैं। कोल इंडिया के डीपी सह डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आरआर मिश्र कमेटी के अध्यक्ष हैं। सदस्यों में एसईसीएल के सीएमडी बीआर रेड्डी, एमसीएल के डीपी एलएन मिश्र और एससीसीएल के डीपी जे पवित्रण हैं। यूनियन की ओर से बीएमएस के डॉ बीके राय, एटक के रमेंद्र कुमार, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय और सीटू के डीडी रामानंदन हैं। कमेटी के समन्वयक मुख्य प्रबंधक (पी/आईआर) एके सक्सेना हैं। जेबीसीसीआई की बैठक 10 को रांची। जेबीसीसीआई (कोयला उद्योग के लिए संयुक्त द्विपक्षीय समिति)की बैठक 10 अक्तूबर को एक बजे से दिल्ली में होगी। इसमें कोयला कामगारों के वेतन समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इससे पहले नौ अक्तूबर को ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक शाम छह बजे से होगी। इसमें कामगारों के कई अनसुलझे मुद्दों पर चर्चा होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें