पांडु पुडिंग में डूबने से कोचिंग सेंटर के निदेशक की मौत, दो युवक बाल-बाल बचे
प्रखंड के पांडु पुडिंग पिकनिक स्पॉट में नहाने के दौरान नदी में डूबने से रांची के रातू रोड स्थित अध्ययन कोचिग सेंटर के डॉयरेक्टर की मौत हो...

तोरपा, प्रतिनिधि।
प्रखंड के पांडु पुडिंग पिकनिक स्पॉट में नहाने के दौरान नदी में डूबने से रांची के रातू रोड स्थित अध्ययन कोचिग सेंटर के डॉयरेक्टर की मौत हो गई। मृतक संतोष कुमार मेहता (32वर्ष) लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के टोरी गांव के निवासी थे। घटना रविवार की दोपहर दो बजे की है। संतोष कोचिंग सेंटर के छात्रों और शिक्षकों के साथ पिकनिक मनाने पांडु पुडिंग आए थे। बताया जाता है कि रांची के रातू रोड स्थित अध्ययन कोचिंग सेंटर से 40 लोगों का ग्रुप बस से पिकनिक मनाने पांडु पुडिंग पहुंचा था। टीम के कुछ लोग खाना बना रहे थे, कुछ लोग घूम-फिर रहे थे। दोपहर दो बजे संतोष मेहता तीन-चार लोगों के साथ नदी में नहाने चले गए। नदी में नहाने के दौरान अचानक संतोष पानी के अंदर चले गए उनके साथ नहा रहे दो अन्य युवक नितेश राज और अमन भी डूबने लगे। आसपास के लोगों ने दो युवकों को खींचकर बाहर निकाल लिया, परंतु संतोष मेहता डूब गए। बाद में पर्यटन मित्रों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। बेहोशी की हालत में उन्हें तोरपा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तपकरा पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजेगी। परिजनों ने बताया कि संतोष मेहता अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे।
पांडु पुडिंग में डूबने की पांचवीं घटना
पांडु पुडिंग में डूबने की यह पांचवीं घटना है। मरनेवालों में तीन छात्र हैं। एक सितबंर 2022 को महेन्द्र चीक बड़ाइक नदी के तेज बहाव में बह गया था। 21 जनवरी 2023 को डोरंडा कॉलेज रांची के छात्र शिवम मिश्र की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। 29 जनवरी को लोयला स्कूल खूंटी के छात्र रौनक कुमार माथुर की मौत हुई थी। 31 जनवरी को सन्नी बारला का शव नदी में मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।