रांची। संवाददाता
राष्ट्रीय जल मिशन के उपलक्ष्य में सीएमपीडीआई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एस सरन ने संस्थान के कर्मियों को जल शपथ दिलाई। साथ ही सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।
एस सरन ने कहा कि बीता हुआ वर्ष यह साबित कर गया कि प्रकृति एवं ईश्वर सर्वशक्तिमान हैं। वैश्विक महामारी के कारण जहां एक ओर पूरा विश्व थम सा गया है, वहीं प्रकृति अपने तरीके से पूरे वातावरण को स्वच्छ कर रही है। महामारी के कारण आम लोगों को नयी-नयी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन नयी तकनीकों के इस्तेमाल एवं संभावनाओं को तलाशने का मौका भी प्रदान किया। ऐसी त्रासदी एक शताब्दी में कभी-कभार देखने को मिलती है।
कहा कि आज न सिर्फ नए वर्ष की शुरुआत हुई है, बल्कि नए दशक का आगाज भी हुआ है। उम्मीद है कि यह वर्ष और दशक कोयला उद्योग समेत सीएमपीडीआई के लिए मंगलमय होगा। सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) केके मिश्रा ने कहा कि बीता वर्ष बहुत कष्टकारी, किन्तु सीख देने वाला वर्ष रहा। मौके पर आरएन झा, एसके गोमास्ता आदि उपस्थित थे।