ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीखूंटी: आजादी सप्ताह पर स्वच्छता रथ रवाना

खूंटी: आजादी सप्ताह पर स्वच्छता रथ रवाना

खूंटी जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा खुले में शौच से आजादी सप्ताह का आयोजन किया गया। नौ अगस्त को शुरू हुए इस अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को समाहरणालय परिसर से...

खूंटी: आजादी सप्ताह पर स्वच्छता रथ रवाना
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 10 Aug 2017 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

खूंटी जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा खुले में शौच से आजादी सप्ताह का आयोजन किया गया। नौ अगस्त को शुरू हुए इस अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को समाहरणालय परिसर से स्वच्छता रथ को रवाना किया गया। यह स्वच्छता रथ जिले के उन पंचायतों में जाएगी, जो खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं अथवा होने वाले हैं। वहां जाकर लोगों को शौचलय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके फायदों की जानकारी देंगे। गुरुवार को रंजीत कुमार लाल ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि खुले में शौच से मुक्त की जानेवाली पंचायतों में जनजागरुकता के लिए कला समूह, नुक्कड़ नाटक दल आदि के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर एसडीएम प्रणव कुमार पाल भी उपस्थित थे। खुले में शौच से आजादी सप्ताह के तहत गुरुवार को खूंटी प्रखंड के सिलादोन पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जहां पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के आयामों और समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गयी। उधर अड़की प्रखंड के बिरबांकी पंचायत में भी ग्राम सभा का आयोजन कर जानकारी दी गई। सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा खूंटी जिला को प्राप्त एलईडी डिस्पले वैन को गुरुवार को एसी रंजीत कुमार लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एलईडी डिस्पले वैन जिले के विभिन्न हाट-बाजार और सार्वजनिक स्थानों में जाकर सरकार की योजनाओं और संदेशों का प्रचार-प्रसार करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें