नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो, नई दिल्ली में झारखंड के आरक्षियों की तैनाती होगी। सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक ने इस संबंध में राज्य पुलिस को पत्र लिखा है। महानिदेशक के पत्र के आधार पर राज्य पुलिस मुख्यालय की डीआईजी कार्मिक ने सभी जिलों के एसपी से पत्राचार किया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से वैसे आरक्षियों की सूची मांगी है, जो अपनी तैनाती नागर विमानन सुरक्षा नई दिल्ली जनपथ भवन में चाहते हैं। आरक्षियों की सूची मिलने के बाद यहां के पुलिसकर्मियों की तैनाती दिल्ली में होगी।
अगली स्टोरी