मलेशिया की लिंकन यूनिवर्सिटी के साथ सीआईटी का एमओयू
कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने मलेशिया की प्रतिष्ठित लिंकन यूनिवर्सिटी के साथ शैक्षणिक करार किया है। इस एमओयू के तहत परस्पर शैक्षणिक सहयोग,...

अनगड़ा, प्रतिनिधि।
कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने मलेशिया की प्रतिष्ठित लिंकन यूनिवर्सिटी के साथ शैक्षणिक करार किया है। इस एमओयू के तहत परस्पर शैक्षणिक सहयोग, शोध कार्यों में बढ़ावा, नवीनतम तकनीक के आदान-प्रदान, विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए द्विपक्षीय सहयोग एवं शैक्षणिक अध्ययन के लिए विद्यार्थियों का एक्सचेंज प्रोग्राम जैसी गतिविधियां संचालित की जाएगी। एमओयू पर लिंकन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अमिय भौमिक एवं सीआईटी के एडवाइजर डॉ एमएन वंधोपाध्याय ने हस्ताक्षर किए। ज्ञात हो कि इस करार के बाद जहां शिक्षकों को अपने शिक्षण स्किल को अपग्रेड करने में विशेष सुविधा मिलेगी। वहीं विद्यार्थियों को वैश्विक बाजार में रोजगार के अवसर उपलब्ध होने की संभावना अधिक होगी। संस्थान की इस उपलब्धि से यहां के शिक्षकों और विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है। कैंब्रिज ट्रस्ट की चेयरपर्सन जानकी देवी और प्राचार्य डॉ एन हरि बाबू ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों की टीम को बधाई देते हुए कहा कि उच्च तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है।
