सीआईटी के 25 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन
सीआईटी के फाइनल ईयर के 25 विद्यार्थियों का चयन पुणे स्थित कंपनी रोंच पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र शामिल हैं। चयनित...
अनगड़ा, प्रतिनिधि। सीआईटी के फाइनल ईयर के 25 विद्यार्थियों का कैंपस चयन पुणे बेस्ड प्लास्टिक उपकरणों के निर्माण से जुड़ी कंपनी रोंच पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया है। चयनित विद्यार्थियों में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के विद्यार्थी आशीष कुमार पटेल, शुभम कुमार, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, हर्ष कुमार, अभय कुमार, अमरदीप कुमार, रक्षित कुमार और विनय कुमार शामिल हैं। जबकि इलेक्ट्रिकल शाखा के लक्ष्यराज महतो और बीरेंद्र कुमार महतो आदि शामिल हैं। कंपनी के प्रबंधक मोहन पाठक और एचआरआर एग्जिक्यूटिव मयूर ने चंयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर सौंपा। मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन मौजूद थे। संस्थान के टीएनपी एग्जिक्यूटिव प्रो कौशिक चटर्जी ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को शुरुआती दौर में तीन लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। कैंब्रिज ट्रस्ट की चेयरपर्सन जानकी देवी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।