ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीझारखंड में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा सीआईएल, 25 ऑक्सीजन प्लांट अलग-अलग राज्यों में लगेंगे, 35 करोड़ रुपये का निवेश इसके लिए किया जाएगा

झारखंड में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा सीआईएल, 25 ऑक्सीजन प्लांट अलग-अलग राज्यों में लगेंगे, 35 करोड़ रुपये का निवेश इसके लिए किया जाएगा

भारत सरकार की उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) अपने अनुषंगी कंपनी के माध्याम से झारखंड राज्य में दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट...

झारखंड में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा सीआईएल, 25 ऑक्सीजन प्लांट अलग-अलग राज्यों में लगेंगे, 35 करोड़ रुपये का निवेश इसके लिए किया जाएगा
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 20 May 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

भारत सरकार की उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) अपने अनुषंगी कंपनी के माध्याम से झारखंड में दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाएगा। साथ ही अन्य राज्यों में 23 प्लांट स्थापित किए जाएंगे। सीआईएल जीवन रक्षक ऑक्सीजन को सुनिश्चित करने के लिए 35 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है, जिसके अंतर्गत 22 अस्पतालों में 25 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जाएगी।

20 ऑक्सीजन प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता लगभग 12,700 लीटर प्रति मिनट होगा। वहीं चार प्लांट मिलकर 750 घन मीटर प्रति घंटा ऑक्सी‍जन का उत्पादन करेंगे। इस प्रकार जिला स्तर पर लगभग 3,328 बेड ऑक्सीजन से सुसज्जित हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त एक रिफिल प्लांट भी होगा।

सीआईएल के एक अधिकारी ने बताया कि 25 ऑक्सीजन प्लांट में से सीआईएल अपने पांच अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त 332 बेड तैयार करेगा, जिसमें 4.25 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। पांच ऑक्सीजन प्लांट में से झारखंड में दो लगेंगे, जिसमें एक केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर में होगा। गांधीनगर अमें में 700 लीटर प्रति मिनट की क्षमता के साथ 70 बेड को कवर करेगा। दूसरा प्लांट रामगढ़ के केंद्रीय अस्पताल में लगेगा, जिसमें 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता के साथ 50 बेड में ऑक्सीजन की सुविधा होगी।

इसके अलावा सीआईएल अपने सीएसआर योजना के अंतर्गत शेष 20 ऑक्सीजन प्लांट को विभिन्न जिला अस्पतालों में स्थापित करेगा। इसके लिए 30.75 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। सीआईएल ने वित्तीय वर्ष 2021 में कोविड 19 से लड़ाई में 264 करोड़ रुपये का व्यय किया है, जो सीएसआर के 50 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन के महत्व को देखते हुए सीआईएल के पास 2,324 ऑक्सीजन सिलेंडर और 237 वेंटिलेटर विभिन्न अस्पतालों में उपयोग के लिए उपलब्ध है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें