ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीफोन टैपिंग मामले में सीआईडी ने सौंपी रिपोर्ट, टैपिंग में राजनीतिज्ञों का नंबर नहीं

फोन टैपिंग मामले में सीआईडी ने सौंपी रिपोर्ट, टैपिंग में राजनीतिज्ञों का नंबर नहीं

राज्य में फोन टैपिंग के मामलों में सीआईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजीपी एमवी राव को सौंप दी है। राज्य सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के फोन टैपिंग के आरोपों के...

फोन टैपिंग मामले में सीआईडी ने सौंपी रिपोर्ट, टैपिंग में राजनीतिज्ञों का नंबर नहीं
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 28 May 2020 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में फोन टैपिंग के मामलों में सीआईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजीपी एमवी राव को सौंप दी है। राज्य सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के फोन टैपिंग के आरोपों के बाद इस मामले में सीआईडी ने जांच शुरू की थी। सीआईडी की जांच रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है कि पूर्व एडीजी अनुराग गुप्ता के कार्यकाल में 372 मोबाइल नंबरों की टैपिंग हुई थी। सीआईडी के तकनीकी सेल के द्वारा फोन टैप किया जाता था। रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी राजनीतिज्ञ या अधिकारी का मोबाइल नंबर टैप नहीं किया गया था। हालांकि सीआईडी ने जांच में यह गड़बड़ी पायी है कि कई नंबर ऐसे हैं जो बगैर रिक्यूजिशन दिए ही लिसनिंग में रखे गए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर सीआईडी के तात्कालिन टेक्निकल सेल इंचार्ज अजय साहू पर कार्रवाई हो सकती है। जांच में यह बात आयी है कि मवेशियों की तस्करी में कुछ पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी रही है, ऐसे में उनके मोबाइल भी लिसनिंग पर रखे गए थे।फोन टैपिंग के आधार पर हुआ था केससीआईडी के फोन टैपिंग के आधार पर पूर्व में दुमका जेल में बंद गैंगेस्टर अनिल शर्मा व घाघीडीह जेल में बंद सुजीत सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। दोनों के द्वारा जेल के भीतर रहते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता था। साथ ही रंगदारी की मांग भी जेल के भीतर से की जाती थी। सीआईडी के द्वारा पशु तस्करों, साइबर, नारकोटिक्स अपराधियों के मोबाइल नंबर भी सविलांस पर रखे जाने की बात सामने आयी है। सीआईडी में अब बस अनुसंधान, टैपिंग बंदसीआईडी में अब अनुसंधान पर जोर दिया जा रहा है। सीआईडी एडीजी अनिल पाल्टा ने फोन टैपिंग की प्रकिया पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सीआईडी एडीजी के द्वारा लंबित कांडों का त्वरित अनुसंधान टीम बनाकर करवाया जा रहा है। सीआईडी में लंबित रहे 40 से अधिक कांडों की समीक्षा बीते 12 अप्रैल के बाद हुई है। सीआईडी में अब अनुसंधान की बेहतर कार्यशैली विकसित किए जाने का काम हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें