Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीCID Initiates Investigation into Cryptocurrency Investment Scam in Koderma

क्रिप्टो करैंसी में निवेश करा ठगी, सीआईडी ने शुरू की जांच

फेसबुक के जरिए साइबर अपराधियों ने किया संपर्क, निवेश के लिए प्ले स्टोर से दो एप्लीकेशन डाउनलोड कराए, 20 लाख से अधिक की ठगी कर ली अपराधियों ने

क्रिप्टो करैंसी में निवेश करा ठगी, सीआईडी ने शुरू की जांच
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 10 Aug 2024 01:32 PM
हमें फॉलो करें

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। क्रिप्टोकरैंसी में निवेश के नाम पर ठगी की सीआईडी जांच शुरू हो गई है। कोडरमा थाना में 20 दिसंबर 2023 को राजेश यादव नाम के युवक ने 18.11 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया था। राजेश के अलावे उसके दोस्त रोहताश से 70 हजार व रामहरि जादव से 1.38 लाख रुपये की ठगी हुई थी। तीनों पीड़ित मूलत: राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले हैं। कोडरमा में तीनों सदर अस्पताल की सीएसओ बिल्डिंग में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, फेसबुक के जरिए साइबर अपराधियों ने फोरेक्स ट्रेडिंग में निवेश के लिए संपर्क किया। इसके बाद व्हाट्सएप से संपर्क कर प्ले स्टोर में दो एप्लीकेशन डाउनलोड कराए। इस दौरान शुरुआत में विश्वास दिलाने के लिए 66860 रुपए का फायदा दिखाकर साइबर अपराधियों ने पेमेंट भी किया। लेकिन जब ज्यादा प्रोफिट एप पर दिखने लगा तो पैसे की निकासी बंद हो गई और एकाउंट फ्रिज कर दिया गया। इस तरह अपराधियों ने कुल मिलाकर 20 लाख से अधिक की ठगी की। कोडरमा पुलिस द्वारा इस केस का अनुसंधान किया जा रहा था, लेकिन सीआईडी ने अब इस केस को टेकओवर कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें