क्रिसमस की धर्मविधि आज से, अर्द्धरात्रि जगत में आएंगे प्रभु यीशु
रांची में क्रिसमस का आगाज मंगलवार को होगा। सभी चर्चों में धर्मविधि का आयोजन होगा। संत मरिया महागिरजाघर और अन्य चर्चों को रंगीन लाइट से सजाया गया है। राज्य सरकार ने भी चर्चों के आसपास आकर्षक सजावट की...

रांची, वरीय संवाददाता। प्रभु यीशु के जन्म उत्सव 'क्रिसमस' का आगाज मंगलवार को हो जाएगा। देर रात सभी चर्च कलीसियाओं में धर्मविधि होगी। इसके साथ ही अर्द्धरात्रि में प्रभु यीशु के जगत में आने की घटना को याद करते हुए मसीही आध्यात्मिक तौर पर उनका स्वागत करेंगे। चर्च कलीसियाओं में शाम से लेकर मध्य रात्रि तक विशेष मिस्सा अनुष्ठान और आराधना होगी। इसको लेकर चर्च प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। मनभावन और आकर्षक सजावट
डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित संत मरिया महागिरजाघर को अंदर और बाहर आकर्षक रंगीन लाइट से सजाया गया है। बाहर भी चरनी बनाई गई है। बाहरी चर्च परिसर में आकर्षक सजावट लोगों को भा रही है। वहीं, बहुबाजार स्थित संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च और मेन रोड स्थित जीईएल चर्च के अंदर व बाहर आकर्षक सजावट मन भा रही है।
दूसरी ओर राज्य सरकार के निर्देश पर पर्यटन-कला एवं संस्कृति विभाग ने भी डॉ कामिल बुल्के पथ-सर्जना चौक तक, बहुबाजार से चर्च रोड और सिरम टोली चौक से सुजाता चौक तक आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की है। नवनिर्मित कांटाटोली-बहुबाजार फ्लाइओवर ब्रिज को भी सजाया गया हैं।
------------------------
आज और कल चर्च में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान
:: 24 दिसंबर के आयोजन ::
- संत मरिया महागिरजाघर (कैथोलिक कलीसिया)
रात्रि 10 बजे: आर्च बिशप विंसेंट आइंद उपदेशक होंगे
- ख्रीस्त गिरजाघर, मेन रोड (एनडब्लयू जीईएल चर्च कलीसिया)
दोपहर 2.30 बजे, रेव्ह यीशु नासरी मिंज, शाम 7.30 बजे, उपदेशक आर्च बिशप राजीव सतीश टोप्पो
- क्राइस्ट चर्च (जीईएल चर्च कलीसिया)
शाम 4 बजे, उपदेशक रेव्ह जीएस केरकेट्टा, शाम 5.30 बजे, मॉडरेटर, मध्य रात्रि आराधना 11 बजे, रेव्ह आलोक मिंज
- कडरू गिरजाघर शाम 5.30 बजे, उपदेशक बिशप सीमांत तिर्की
- सामलौंग गिरजाघर शाम 5.30 बजे, उपदेशक रेव्ह एजे भेंगरा
- संत पॉल्स कैथेड्रल (सीएनआई छोटानागपुर डायसिस कलीसिया)
शाम 5 बजे, कैरोल सर्विस, अर्द्धरात्रि प्रभु भोज आराधना 11.30 बजे, बिशप बीबी बास्के
------------------------
25 दिसंबर के आयोजन
- संत मेरीज कैथेड्रल
सुबह 6 बजे, फादर एजेकियल, सुबह 7.30 बजे फादर प्रफुल्ल टोप्पो, सुबह 9 बजे फादर नीलम
- एनडब्ल्यू जीईएल चर्च
सुबह 8.30 बजे, आर्च बिशप राजीव सतीश टोप्पो
उत्तरी रांची संगति भवन, सुबह 8.30 बजे, बिशप निस्तार कुजूर।
जीईएल चर्च
यूथ सर्विस सुबह 6.30 बजे, रेव्ह पीसी लकड़ा, एडल्ट सर्विस सुबह 10.30 बजे मॉडरेटर, संध्या गिरजा 5 बजे, बिशप सीमांत तिर्की
-कडरू गिरजाघर, सुबह 7.30 बजे, उपदेशक रेव्ह आलोक मिंज
- सामलौंग गिरजाघर, सुबह 7.30 बजे, उपदेशक रेव्ह एम बिलुंग-रेव्ह जीएस केरकेट्टा
- संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च
सुबह 6.15 बजे, उपदेशक ए. डाहंगा, सुबह 10.45 बजे उपदेशक वी कुजूर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।