अपराध नियंत्रण को लेकर एसडीपीओ ने थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेटा ने तोरपा सर्किल के सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण के लिए चर्चा की, जिसमें अपराधियों की सूची बनाकर नजर रखने सहित कई निर्देश दिए गए।
तोरपा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेटा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में तोरपा सर्किल के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। एसडीपीओ ने थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र में होनेवाले अपराध एवं उग्रवाद पर कड़ी नजर रखने, सूचना तंत्र को मजबूत करने, समय-समय पर वाहन चेकिंग करने, अपराधियों की सूची बनाकर उन पर नजर रखने सहित कई निर्देश दिये। एसडीपीओ ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित कर सूचनाएं लेते रहना चाहिए। बैठक में इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, तपकरा थाना प्रभारी अरूण कुमार, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।