Champa Soren Rejects Return to JMM Claims Conspiracy Against Him मुझे बदनाम करने की हो रही साजिश: चंपाई, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsChampa Soren Rejects Return to JMM Claims Conspiracy Against Him

मुझे बदनाम करने की हो रही साजिश: चंपाई

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झामुमो में लौटने से इनकार किया और कहा कि उनके खिलाफ बदनाम करने की साजिश चल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा में शामिल होने का उनका निर्णय सही था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 29 Dec 2024 11:48 PM
share Share
Follow Us on
मुझे बदनाम करने की हो रही साजिश: चंपाई

सरायकेला (जमशेदपुर), संवाददाता। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने झामुमो में लौटने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा में शामिल होने का फैसला उन्होंने सोच समझकर किया था, कोई गलती नहीं की थी। इसलिए भविष्य में भी इसी पार्टी में रहूंगा। अपने पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। झूठी अफवाहें फैलायी जा रही हैं। एक साजिश के तहत बार-बार ऐसा कर उनके समर्थकों में भ्रम पैदा करने और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जाती है। मैं बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कहना चाहूंगा कि मैं जहां हूं,भविष्य में भी वहीं रहूंगा। किसी भी परिस्थिति में मेरा झारखंड मुक्ति मोर्चा में लौटने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने लिखा कि आप हजार साजिश कर लें, लाख अफवाहें फैला लें, लेकिन एक बार जिस राह को छोड़ दिया, उस पर वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।