ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरांची रेलवे स्टेशन में सुविधा बढ़ाने को लेकर चैंबर ने रेलमंत्री को भेजा पत्र

रांची रेलवे स्टेशन में सुविधा बढ़ाने को लेकर चैंबर ने रेलमंत्री को भेजा पत्र

रांची रेलवे स्टेशन पर रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव राहुल मारू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा...

रांची रेलवे स्टेशन में सुविधा बढ़ाने को लेकर चैंबर ने रेलमंत्री को भेजा पत्र
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 19 Oct 2021 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

रांची रेलवे स्टेशन पर रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव राहुल मारू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा है। भेजे गए पत्र में रांची से वाराणसी के लिए अतिरिक्त ट्रेन की भी मांग की गई है। राहुल मारू ने कहा कि वाराणसी का धार्मिक महत्व होने के कारण रांची से काफी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। परंतु वर्तमान में रांची से वाराणसी के लिए रात में मात्र एक ही ट्रेन का परिचालन हो रहा है। इसके कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आग्रह किया गया कि यात्रियों की समस्या के समाधान के लिए रांची वाराणसी के लिए लोहरदगा-टोरी लाइन से एक जनशताब्दी, इंटरसिटी नई ट्रेन का परिचालन किया जाए। इस ट्रेन के चलने से रांची के अलावा लोहरदगा, टोरी, डालटनगंज, गढ़वा, डेहरी ऑन सोन से वाराणसी आवागमन करने वालों को काफी लाभ मिलेगा। इसी क्रम में चैंबर रेलवे उपसमिति के चेयरमैन नवजोत अलंग ने भी रांची रेलमंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता को भी पत्र भेजा है। इसमें रांची-सासाराम-डेहरी ऑन सोन के लिए परिचालित ट्रेनों में भीड़ होने व इस रूट में वैकल्पिक ट्रेन देने की बात कही गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें