Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCFC B Dominates Sonet A in Under-14 Cricket Match by 132 Runs

सीएफसी बी ने  सोनेट ए को 132 रनों से हराया

खूंटी में अंडर 14 क्रिकेट मैच में सीएफसी बी ने सोनेट ए को 132 रनों से हराया। सीएफसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए। आदित्य करण माझी ने 87 रन बनाए। सोनेट की टीम 83 रन पर ऑल आउट हो गई। देव ने 5...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 13 Oct 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
सीएफसी बी ने  सोनेट ए को 132 रनों से हराया

खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 14 का दूसरा मैच सोमवार को सीएफसी बी और सोनेट ए के बीच खेला गया। इसमें सीएफसी की टीम 132 रनों से मैच जीत ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएफसी की टीम निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाएं। जिसमें सर्वाधिक रन आदित्य करण माझी 87, अनिकेत कुमार 59 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी में सोनेट की ओर से अमन कुमार तीन, कर्ण मुंडा ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट की टीम 83 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जिसमें सर्वाधिक दीपेश कुमार मुंडा 24, वंश नायक 11 रनों का योगदान दिए।

बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा पार नहीं कर पाया। गेंदबाजी में सीएफसी की ओर से देव 5, आदित्य कारण मांझी 2, अभिनीत कुमार, तरुण कुमार ने एक-एक विकेट लिए। मैच का प्लेयर ऑफ द मैच आदित्य कारण माझी को दिया गया।