केंद्रीय टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेरेंगहातू का लिया जायजा
सोनाहातू के सेरेंगहातू आयुष्मान आरोग्य मंदिर का केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सा सुविधाओं की राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता की जांच की गई। टीम में कई विशेषज्ञ शामिल थे, जिन्होंने कार्यक्रम...

सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के सेरेंगहातू आयुष्मान आरोग्य मंदिर का मंगलवार को केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान सेंटर पर दी जा रही सुविधाओं का राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता की जांच की गई। टीम में लखनऊ से अजय सिंह शेखावत, दुर्ग से अरुण पावर, जिला स्तर से सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, निरल कुजूर साथ थे। सेंटर की एएनएम सरोज सरिता तिर्की, सीएचओ सुनीता कुमारी और क्षेत्र की सहिया के साथ कार्यक्रम की समीक्षा की गई। वहीं पीड़ितों को दी जानेवाली चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। टीम को सहयोग के लिए डॉ लालचंद सिंह मुंडा, डॉ विक्रम सम्राट, बीपीएम राधेश कुमार सिंह, पीयूष पाठक, जीतू सिंह मुंडा, केशव, शिशुपाल, रितेश कुमार, अभिजीत मुखर्जी और अन्य सीएचओ, एएनएम, सहिया साथी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




