Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCelebrating Raksha Bandhan A Joyous Bond Between Brothers and Sisters

खलारी कोयलाचंल में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

खलारी में शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह मंदिर में पूजा की और शुभ मुहूर्त में भाइयों को राखी बांधी। भाइयों ने बहनों को उपहार दिए और मिठाई खिलाई। छोटे बच्चे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 9 Aug 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
खलारी कोयलाचंल में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

खलारी, प्रतिनिधि। खलारी- कोयलाचंल क्षेत्र में शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ भाई- बहन के अटूट बंधन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया। इस वर्ष रक्षाबंधन के दिन 11 बजे के बाद शुभ मुहूर्त शुरू हुआ। वहीं श्रावण पूर्णिमा होने के कारण बहनों ने सुबह में ही मंदिर जाकर श्रद्धापूर्वक पूजा- अर्चना किया। वहीं शुभ मुहूर्त में बहनों ने राखी की थाली सजाकर राखी बांधने बैठी। बहनों ने भाइयों के माथे पर कुमकुम का टीका लगाया और उनकी कलाइयों पर राखी बांधकर आरती उतारी, जिसके बाद भाइयों से अपनी रक्षा का वचन लिया। वहीं भाइयों ने बहनों को वचन के साथ उपहार भी दिए।

इस दौरान बहनों ने भाइयों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और बड़े भाइयों के साथ- साथ बुढ़े-बुजुर्गों का आशिर्वाद लिया। जबकि छोटे भाइयों ने बड़ी बहनों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। रक्षाबंधन का त्योहार रात तक चलता रहा। रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा छोटे बच्चे उत्साहित दिखे। छोटे बच्चों ने आस पड़ोस में जाकर भी राखी बांधी और बंधवाई। बड़े बुजुर्गों के बहनों की अनुपस्थिति में पंडित पुरोहितों ने राखी बांधी। इधर रक्षाबंधन को लेकर क्षेत्र की दुकानों में राखी और मिठाई खरीदने वालों की भीड़ लगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।