CDS NDA and Naval Academy Exams Conducted Successfully in Ranchi Amidst Tight Security रांची में 24 केंद्रों में हुई सीडीएस, एनडीए व नौ सेना परीक्षा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCDS NDA and Naval Academy Exams Conducted Successfully in Ranchi Amidst Tight Security

रांची में 24 केंद्रों में हुई सीडीएस, एनडीए व नौ सेना परीक्षा

रांची में रविवार को सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस-2), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौ सेना अकादमी परीक्षा-2 का आयोजन शांति से हुआ। परीक्षा में अभ्यर्थियों ने प्रश्नों को लेंदी और अलग बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 15 Sep 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
रांची में 24 केंद्रों में हुई सीडीएस, एनडीए व नौ सेना परीक्षा

रांची, वरीय संवाददाता। सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस-2) के अलावा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) एवं नौ सेना अकादमी परीक्षा-2 का आयोजन रविवार को हुआ। रांची के कुल 24 केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सीडीएस परीक्षा के अभ्यर्थियों ने कहा कि इस वर्ष कई सेट के प्रश्न पिछले सत्र के पैटर्न से अलग थे। धनबाद से आए आए यश राज ने कहा कि इस बार प्रश्न काफी लेंदी थे। समय प्रबंधन में थोड़ी कठिनाई हुई। पेपर वन अंग्रेजी के तहत सेट ए में रीडिंग कंप्रिहेंसिव प्रश्न नहीं पूछे गए, जबकि यह अमूमन होते हैं। जंबल सेंटेंस, मोड्स ऑफ स्पीच से प्रश्न थे।

इसी तरह पेपर दो जीएस में कंरंट अफेयर्स के प्रश्न कम पूछे गए। पॉलिटिकल साइंस, बायोलॉजी और इंतिहास से संबंधित प्रश्न अधिक थे। पेपर थ्री गणित में मेनसुरेशन, ट्रिग्नोमेट्री व एल्जेब्रा से प्रश्न अधिक थे। सीडीएस के लिए सात केंद्र बनाए गए थे, जबकि एनडीए व नौ सेना परीक्षा के लिए 17 केंद्र बनाए गए थे। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा परीक्षा के लिए सभी केंद्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। केंद्र के अंदरर और बाहर भी पुलिस बल की तैनाती थी।सभी केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी की भी तैनाती थी। परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाए गए थे, जिससे किसी प्रकार से संपर्क नहीं किया जा सकता था। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की कड़ाई से जांच की गई। एडमिट कार्ड चेक होने के बाद ही प्रवेश मिला। मेटल डिटेक्ट से अभ्यर्थियों की जांच की जा रही थी। सीडीएस की परीक्षा तीन पाली में हुई, जबकि एनडीए की परीक्षा दो पाली में हुई। कोट - परीक्षा में काफी प्रश्न अपेक्षा से विपरीत थे। मुश्किल नहीं पर प्रश्न लेंदी लगे। परीक्षा के दौरान बारिश ने थोड़ा परेशान किया। - यश राज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।