एनके एरिया से कोयल का डिस्पैच बंद, ट्रांसपोर्टिंग सड़कों पर सन्नाटा
सीसीएल एनके एरिया में रविवार को कोयला डिस्पैच पूरी तरह से बंद हो गया। कांटा घर में मशीन में चिप मिलने के कारण सभी कांटा घरों को बंद कर दिया गया है। इससे 3000 टन कोयले का डिस्पैच प्रभावित हुआ है, जिससे...

खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया में रविवार को कोयला का डिस्पैच पूरी तरह से बंद रहा। कांटा घर में लगी मशीन में चिप मिलने के बाद से प्रबंधन के आदेश पर सभी कांटा घरों को बंद कर दिया गया है। इसके कारण एनके एरिया में डकरा रोड सेल छोड़कर बाकी सभी जगहों का रोड सेल और रेल मोड में होनेवाला कोयले का डिस्पैच पूरी तरह बंद है। एनके एरिया से प्रतिदिन लगभग 3000 टन कोयले का डिस्पैच होता था। डिस्पैच बंद होने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बाहर से कोयला लेने पहुंचे ट्रक जहां-तहां खड़े हैं। डिस्पैच बंद होने से सीसीएल को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। डिस्पैच का काम कब से शुरू होगा इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी भी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। लेकिन प्रबंधन सूत्रों के अनुसार जल्द ही इसे शुरू करने को लेकर प्रकिया की जा रही है। इस मामले में सबसे बड़ी परेशानी डीओ होल्डर को हो रही है। उनके करोड़ों रुपये का कोयला एरिया की विभिन्न परियोजनाओं में अटक गया है। तय सीमा पर कोयला का उठाव नहीं होने पर कोयला लैप्स होने का डर बना हुआ है।
विजिलेंस की टीम ने देखी कांटा की पूरी प्रक्रिया:
शनिवार को सीसीएल मुख्यालय से आई विजिलेंस टीम ने चूरी कांटा घर पर मशीन खोलने के पहले पूरी प्रक्रिया को बारीकी से देखा। कोयला लदा ट्रक जब वजन घर पर चढ़ती थी तो किसी में कोयला कम और किसी में कोयला अधिक मिलता था। जिसे दोबारा लोड और अनलोड कर कांटा पर चढ़ाकर क्षमता के अनुसार पेपर पंच किया जाता था। इसके बाद ही कोयला लदी गाड़ी का पेपर गेट पर चेक करने के बाद उसे बाहर जाने दिया जाता था।
जांच की परमिशन को लेकर एरिया सिक्योरिटी ने थाना में दिया आवेदन:
केडीएच के कांटा संख्या तीन को खोलकर मशीन की जांच करने को लेकर इनके एरिया के सिक्योरिटी अधिकारी ने खलारी थाना में शनिवार को आवेदन दिया। जैसे ही प्रक्रिया पूरी होने के बाद डाटा खोलकर जांच करने का आदेश आएगा उसके बाद रांची की टीम फिर से पहुंचकर कांटा की जांच करेगी और वजन हेराफेरी मामले की फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।