ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीनियुक्ति में अनियमितता की सीबीआई जांच जरूरी: पूर्व निदेशक

नियुक्ति में अनियमितता की सीबीआई जांच जरूरी: पूर्व निदेशक

रिम्स के पूर्व निदेशक डाॅ डीके सिंह ने नए निदेशक को पदभार सौंपने के बाद बताया कि उन पर नियुक्ति मामले को लेकर जो आरोप लगाए गए हैं वो गलत...

नियुक्ति में अनियमितता की सीबीआई जांच जरूरी: पूर्व निदेशक
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 26 Jun 2020 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ डीके सिंह ने नए निदेशक को पदभार सौंपने के बाद बताया कि उन पर नियुक्ति मामले को लेकर जो आरोप लगाए गए हैं वो गलत हैं। उन्होंने कहा कि तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नियुक्ति में अनियमितता की सीबीआई जांच किया जाना चाहिए। उन्होंने इस नियुक्ति की सीबीआई जांच की अनुशंसा करते हुए कहा कि जो भी दोषि होंगे उसे पकड़ा जा सकता है। नियुक्ति प्रक्रिया काफी लंबी होती है और ऐसे में कोई अकेला निदेशक यह पूरा नहीं कर सकता। कमेटी की अनुशंसा पर ही काम किया जाता है। इसलिए नियुक्ति के लिए तीन तरह की कमेटी बनायी गई थी, पहली सेलेक्शन कमेटी, दूसरी स्क्रूटनी कमेटी और तीसरी डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन कमेटी । इन कमेटे के अनुशंसा पर ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हुई है। इसलिए जो भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं उनका वे समर्थन करते हैं और किसी को जरूरत पड़े तो वे जांच के लिए पत्र आगे बढ़वाने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ आरोप लगा देने से कुछ नहीं होता है, जांच जरूरी है और जिसने भी गलती की है उसे सजा मिलनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें