ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीमतदान करने से वंचित रह गए कार्डिनल और कई बिशप

मतदान करने से वंचित रह गए कार्डिनल और कई बिशप

पहली बार चर्च के कई धर्मगुरु मतदान करने से वंचित रह गए। इनमें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो भी शामिल हैं। वे पहली बार वोट नहीं कर पाए। पहले उनका मतदान केंद्र सेंट अलोइस स्कूल था, पर इस बार यहां वोटर...

मतदान करने से वंचित रह गए कार्डिनल और कई बिशप
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 16 Apr 2018 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पहली बार चर्च के कई धर्मगुरु मतदान करने से वंचित रह गए। इनमें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो भी शामिल हैं। वे पहली बार वोट नहीं कर पाए। पहले उनका मतदान केंद्र सेंट अलोइस स्कूल था, पर इस बार यहां वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं मिला। आसपास के मतदान केंद्रों में भी काफी ढूंढ़ने पर नाम नहीं मिला और अंतत: वे अपने मताधिकार से वंचित हो गए। वहीं, कार्डिनल का नाम खोज रहे उनके निजी सचिव फादर रायमन टोप्पो को अपना नाम सेंट जोन्स स्कूल में मिल गया और उन्होंने वोट दिया। जबकि एनडब्ल्यू जीईएल चर्च के बिशप दुलार लकड़ा लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण मतदान नहीं कर पाए। जीईएल चर्च के मॉडरेटर जोहन डांग भी वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ने के कारण वोट नहीं कर पाए। मात्र दो बिशप ही मतदान कर पाए। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के ने वार्ड 16 में कर्बला चौक स्थित राजकीय विद्यालय में मतदान किया। जीईएल चर्च हेड क्वार्टर मंडली के बिशप जॉनसन लकड़ा ने वार्ड 15 में सेंट पॉल्स स्कूल में सुबह नौ बजे वोट किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें