ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांची29 और 30 को चैंबर भवन में लगेगा कैंप

29 और 30 को चैंबर भवन में लगेगा कैंप

रांची। संवाददाता झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स और रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में...

29 और 30 को चैंबर भवन में लगेगा कैंप
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 27 Nov 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स और रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार व मंगलवार को दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक चैंबर भवन में लगेगा, जहां होल्डिंग टैक्स एसेसमेंट, पेमेंट, नया ट्रेड लाइसेंस व लाइसेंस रिन्यूअल कराया जा सकता है। यह जानकारी चैंबर महासचिव राहुल मारू एवं आरएमसी उप समिति के चेयरमैन अमित शर्मा ने दी।

को-ऑर्डिनेशन विद एफिलियेटेड उप समिति की बैठक संपन्न

को-ऑर्डिनेशन विद एफिलियेटेड उप समिति की शनिवार को बैठक हुई। बैठक में आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के सचिव रोहित कुमार ने बताया कि बाजार समिति के मुख्य पहुंच पथ बनहोरा रोड की स्थिति दयनीय है और उस मार्ग से होकर बाजार तक किसी भी वाहन का पहुंचना जोखिम भरा है। उन्होंने बताया कि बाजार समिति के सचिव को कई बार इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बैठक में चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा, उपाध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल, को-ऑर्डिनेशन विद एफिलियेटेड उप समिति चेयरमैन प्रमोद श्रीवास्तव, सदस्य नवजोत अलंग, रोहित कुमार और किशन अग्रवाल उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें