Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीCambridge Public School Announces Student Council for 2024-25 Session

कैंब्रियन स्कूल में छात्र प्रतिनिधियों को सौंपा गया कार्यभार

कैंब्रियन पब्लिक स्कूल ने 2024-25 सत्र के लिए छात्र परिषद की घोषणा की। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बैज और सैश दिया गया। अनमोल राज और आस्था चौधरी सीनियर विंग में, रचित अहान मिश्रा और आद्रिका बनर्जी...

कैंब्रियन स्कूल में छात्र प्रतिनिधियों को सौंपा गया कार्यभार
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 Aug 2024 07:36 PM
हमें फॉलो करें

रांची, विशेष संवाददाता। कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सत्र 2024-25 के नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को दायित्व सौंपा गया। प्राचार्या डॉ नीता पांडेय और हाउस प्रमुखों ने प्रतिनिधियों को बैज और सैश सौंपा। अनमोल राज और आस्था चौधरी को सीनियर विंग जबकि, रचित अहान मिश्रा और आद्रिका बनर्जी को जूनियर हेड चुना गया। पुष्कर कुमार मिश्रा और सानिया राजवंशी को स्पोर्ट्स, ईशान कालिंदी और अदिति भट्टाचार्य को कल्चरल व रचित इंदवार और सना शाहीद को असेंबली कैप्टन चुना गया है। प्राचार्या डॉ नीता पांडेय ने कहा कि छात्र परिषद बच्चों में दायित्व निर्वहन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की पहली सीढ़ी होती है। कार्यक्रमों का संयोजन प्रेमलता कुमारी व संचालन विनीत कौर ने किया। खेल प्रशिक्षक निरंजन शर्मा, आकृति गुप्ता, प्रियेश जायसवाल, सतीश मिश्रा, मोनिका मुंडू मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें