नामकुम में बंद घर का ताला तोड़कर 80 हजार नकद और तीन लाख के जेवर चोरी
नामकुम के जोरार डिवाइन नगर में अमरजीत राय के घर में चोरी हुई। चोरों ने 80 हजार रुपये नकद और लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात चुराए। घटना बुधवार रात की है, और अमरजीत ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।...

नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के जोरार डिवाइन नगर, प्रगति पथ निवासी अमरजीत राय के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 80 हजार रुपये नकद और लगभग तीन लाख का जेवरात चुरा लिया। घटना बुधवार रात की है। इस संबंध में पीड़ित ने थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में अमरजीत ने बताया है कि गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा है और अलमारी से नकदी समेत सोना का मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, चार कान की बाली, एक चेन सहित चांदी के जेवर गायब थे। अमरजीत ने बताया कि उनका एक घर नामकुम खटाल में भी हैं, जहां वे परिवार के साथ गए थे।
इस संबंध में थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




