Burglary in Namkum Thieves Steal 80 000 Cash and Jewelry Worth 3 Lakh नामकुम में बंद घर का ताला तोड़कर 80 हजार नकद और तीन लाख के जेवर चोरी , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBurglary in Namkum Thieves Steal 80 000 Cash and Jewelry Worth 3 Lakh

नामकुम में बंद घर का ताला तोड़कर 80 हजार नकद और तीन लाख के जेवर चोरी

नामकुम के जोरार डिवाइन नगर में अमरजीत राय के घर में चोरी हुई। चोरों ने 80 हजार रुपये नकद और लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात चुराए। घटना बुधवार रात की है, और अमरजीत ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 4 Sep 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
नामकुम में बंद घर का ताला तोड़कर 80 हजार नकद और तीन लाख के जेवर चोरी

नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के जोरार डिवाइन नगर, प्रगति पथ निवासी अमरजीत राय के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 80 हजार रुपये नकद और लगभग तीन लाख का जेवरात चुरा लिया। घटना बुधवार रात की है। इस संबंध में पीड़ित ने थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में अमरजीत ने बताया है कि गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा है और अलमारी से नकदी समेत सोना का मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, चार कान की बाली, एक चेन सहित चांदी के जेवर गायब थे। अमरजीत ने बताया कि उनका एक घर नामकुम खटाल में भी हैं, जहां वे परिवार के साथ गए थे।

इस संबंध में थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।