बुंडू के आदिश जैन को जेईई मेंस में 99.49 परसेंटाइल
बुंडू के आदिश जैन ने जेईई मेंस की परीक्षा में 99.49 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है। बुंडू के ही श्लोक जायसवाल ने 94.16 एवं खुशी दत्ता ने 92.82...

बुंडू, संवाददाता। बुंडू के आदिश जैन ने जेईई मेंस की परीक्षा में 99.49 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है। बुंडू के ही श्लोक जायसवाल ने 94.16 एवं खुशी दत्ता ने 92.82 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया है। तीनों ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। आदिश जैन बुंडू के चौक बाजार निवासी एवं साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष पाटनी के पुत्र हैं। वहीं श्लोक जायसवाल के पिता संतोष जायसवाल और खुशी दत्ता के पिता समीर कुमार दत्ता व्यवसायी हैं। आदिश ने इससे पहले बोर्ड की परीक्षा में भी पांचपरगना का टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया था। इस सफलता पर बुंडू के शिक्षाविद व बुद्धिजीवियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्रों के साथ-साथ परिवार वालों को भी बधाई दी है। प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने सफल विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की कामना की है।
