Brutal Hammer Attack Leaves Teacher in Critical Condition in Ranchi डोरंडा में हाफिज को हथौड़ा से मारकर किया जख्मी, गिरफ्तार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBrutal Hammer Attack Leaves Teacher in Critical Condition in Ranchi

डोरंडा में हाफिज को हथौड़ा से मारकर किया जख्मी, गिरफ्तार

रांची में डोरंडा कुरैशी मुहल्ला के पास एक अपराधी ने हाफिज आफताब आलम पर हथौड़े से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आरोपी तनवीर आलम को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हाफिज को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 16 Sep 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
डोरंडा में हाफिज को हथौड़ा से मारकर किया जख्मी, गिरफ्तार

रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा कुरैशी मुहल्ला मस्जिद के पास एक अपराधी ने हाफिज आफताब आलम को सिर पर हथौड़ा से लगातार मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना सोमवार रात की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा और डोरंडा पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, घायल हाफिज को स्थानीय लोग आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पकड़े गए आरोपी का नाम तनवीर आलम है और वह कुरैशी मुहल्ला का ही रहने वाला है। बताया जा रहा है कि हाफिज आफताब आलम डोरंडा बेलदार मुहल्ला स्थित मदरसा रजाये मुस्तफा में पढ़ाते थे।

सोमवार की रात सवा ग्यारह बजे वह बरियातू से मदरसा लौट रहे थे। डोरंडा कुरैशी मुहल्ला मस्जिद के पास जब हाफिज आफताब पहुंचे और अपनी बाइक लगाई। आरोपी हथौड़ा लेकर पीछे से उनके पास पहुंच गया और उनके सिर पर हथौड़ा से जोरदार मार दिया। इससे हाफिज सड़क पर गिर गए। इसके बाद आरोपी लगातार उन पर हथौड़े से वार करने लगा। यह देखकर लोगों ने शोर मचाते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े। लोगों को अपनी ओर आता देखकर आरोपी भागने लगे। करीब एक किलोमीटर पीछा कर स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसकी धुनाई करने के बाद लोगों ने आरोपी को डोरंडा पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोग सड़क पर घायल पड़े हाफिज को आनन-फानन में रिम्स ले गए, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। एदारा ए शरिया की टीम अस्पताल पहुंची घटना की जानकारी मिलने के बाद एदारा ए शरिया के महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के नेतृत्व में मंगलवार को हाफिज से मिलने के लिए रिम्स पहुंची। टीम में शहर ए काजी मौलाना फरीद समेत अन्य लोग शामिल थे। टीम में शामिल लोगों ने रिम्स के डॉक्टरों से भी मुलाकात की। स्थिति की जानकारी ली। महासचिव ने बताया कि हाफिज अफताब की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।