ब्रदर्स एकेडमी की परीक्षा में 1167 विद्यार्थी हुए शामिल
रांची में ब्रदर्स एकेडमी ने नए सत्र के नामांकन के लिए जीसैट परीक्षा आयोजित की, जिसमें 1167 विद्यार्थियों ने भाग लिया। अभ्यर्थियों ने परीक्षा के पैटर्न की सराहना की। नए बैच 25 मार्च से शुरू होंगे, और...

रांची। ब्रदर्स एकेडमी के विभिन्न कोर्स में नए सत्र के नामांकन के लिए ग्रैंड स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (जीसैट) रविवार को ऑफलाइन मोड पर हुआ। परीक्षा में 1167 से विद्यार्थियों ने भाग लिया। अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र के पैटर्न और पूछे गए प्रश्नों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पैटर्न की परीक्षा से ही वास्तविक मेधा का चयन संभव है। नए सत्र के लिए 25 मार्च से बैच शुरू होंगे। निदेशक पारस अग्रवाल ने बताया कि जो छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं, वे ब्रदर्स एकेडमी की अगली जीसैट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा पांच जनवरी को आयोजित होगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाइट www.brothersacademy.co.in/admissions.php पर उपलब्ध है। इसके अलावा, रांची के लालपुर और डोरंडा परिसर से भी आवेदन पत्र प्राप्त और जमा किए जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।