ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरिंग रोड व एनएच-33 को जोड़ने के लिए बनेगा पुल, सीएम ने रखी नींव

रिंग रोड व एनएच-33 को जोड़ने के लिए बनेगा पुल, सीएम ने रखी नींव

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को कहा कि वर्षों से लंबित रांची रिंग रोड फेज-7 का निर्माण 452 करोड़ की लागत से पूरा हुआ। अब इसे एनएच-33 (रांची-पटना मार्ग) से जोड़ने के लिए पुल बनेगा। मुख्यमंत्री ने...

रिंग रोड व एनएच-33 को जोड़ने के लिए बनेगा पुल, सीएम ने रखी नींव
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 23 Feb 2019 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को कहा कि वर्षों से लंबित रांची रिंग रोड फेज-7 का निर्माण 452 करोड़ की लागत से पूरा हुआ। अब इसे एनएच-33 (रांची-पटना मार्ग) से जोड़ने के लिए पुल बनेगा। मुख्यमंत्री ने रिंग रोड के फेज-7 का उद्घाटन करने के साथ ही इस पुल का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने रातू की जनता से वादा किया था कि रिंग रोड को एनएच-33 से जोड़ने के लिए पुल बनेगा। आज उस पुल की नींव रख रहा हूं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने राज्य को विकास के पथ पर लाने का प्रयास किया। उसी के तहत मैंने रिंग रोड निर्माण का शिलान्यास किया था, आज उसका उद्घाटन कर रहा हूं। हमारी सरकार झूठा वादा नहीं करती। सीएम ने कहा कि रांची रिंग रोड फेज-1 और फेज-2 का निर्माण अप्रैल तक पूरा होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें