घर का ताला तोड़कर दो लाख नकद समेत छह लाख रुपए का जेवर चोरी
अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में एम 25 में रहने वाले केशो साव के घर का ताला तोड़कर चोरों ने छह लाख रुपए का जेवर और दो लाख नकद उड़ा लिया। अपर बाजार में रहने वाले केशो साव के दामद ज्ञानदीप के बयान पर अरगोड़ा...
अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में एम-25 में रहने वाले केशो साव के घर का ताला तोड़कर चोरों ने छह लाख रुपए के जेवर और दो लाख नकद उड़ा लिये। अपर बाजार में रहने वाले केशो साव के दामाद ज्ञानदीप के बयान पर शुक्रवार को अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। ज्ञानदीप ने पुलिस को बताया कि उनकी सास प्रमिला देवी 10 दिन पहले घर में ताला बंद कर अपनी बेटी के पास चली गई थीं। केशो साव अपने बेटे के पास कोलकाता गए हैं। चोरी की सूचना मिलने के बाद प्रमिला देवी घर पहुंचीं। प्रमिला ने पुलिस को बताया कि बेटे की शादी के बाद बहू का सारा जेवर अलमारी में रखा हुआ था। चोरों ने सभी जेवरातों की चोरी कर ली। अरगोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्कॉवड और एफएसएल की टीम को बुलाया। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिया है। पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की पर कोई सुराग नहीं मिला। पांच चोरों ने रात एक बजे से चार बजे तक की चोरीअरगोड़ा पुलिस का कहना है कि एक घर में लगे सीसीटीवी की जांच गई तो पता चला कि पांच चोर रात एक बजे चोरी करने घर के अंदर गए थे। सुबह चार बजे तक चोरी करने के बाद उसी रास्ते से वापस लौट गए। फुटेज में चोरों का चेहरा साफ नहीं आया है। केशो साव के घर में एक मेड काम करती है। पुलिस मेड से पूछताछ कर रही है। चोरों ने सिर्फ उसी अलमारी तोड़ा, जिसमें नकद और जेवरात थे। अन्य किसी सामान को चोरों ने हाथ नहीं लगाया। पुलिस का कहना है कि इससे पता चलता है कि चोरों को पहले से जानकारी थी कि नकद और जेवरात कहां रखा हुआ है। शहर में चोरों के सामने पुलिस पस्त शहर में चोरों के सामने पुलिस पस्त हो गई है। चोर प्रतिदिन घटना को अंजाम दे रहे पर पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पा रही है। चोर घर, फ्लैट, दुकान को अपना निशाना बना रहे हैं। चोरी रोकने के लिए सिटी एसपी अमन कुमार ने थानेदारों के साथ बैठक की थी पर पुलिस चोरी रोकने में नाकाम साबित हो रही है। फुटेज में कुछ सुराग मिलने के बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।