ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीचाइनीज सामानों का करें बहिष्कार: दीपक ठाकुर

चाइनीज सामानों का करें बहिष्कार: दीपक ठाकुर

बजरंग दल के प्रदेश संयोजक दीपक ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि वे एक सितंबर से चीन निर्मित सामानों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें। झारखंड में धर्मांतरण निषेध अधिनियम बनाये जाने पर सरकार को धन्यवाद ...

चाइनीज सामानों का करें बहिष्कार: दीपक ठाकुर
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 25 Aug 2017 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

बजरंग दल के प्रदेश संयोजक दीपक ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि वे एक सितंबर से चीन निर्मित सामानों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें। झारखंड में धर्मांतरण निषेध अधिनियम बनाये जाने पर सरकार को धन्यवाद देते हुए मांग की है कि पूर्व में जितने लोगों ने धर्मांतरण किया है, उनकी घरवापसी भी करायी जानी चाहिए । श्री ठाकुर शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की विफलताओं के कारण खूंटी जिले में लव जेहाद के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। गौ तस्करी के मुद्दपर उन्होंने कहा कि गौ तस्करी निषेध अधिनियम लागू होने के बावजूद खूंटी और आसपास के इलाकों में गौ तस्करी धड़ल्ले से जारी है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा इसकी सूचना प्रशासन को दी जाती है, लेकिन उनकी बातें सुनने के बजाय उल्टा उन्हें मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है। श्री ठाकुर ने देशवासियों से एक सितंबर से चाइनीज सामानों का वहिष्कार करने की अपील की। तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें