रांची। वरीय संवाददाता
श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट की ओर से नववर्ष पर अभावग्रस्त परिवार के बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया। संस्था की ओर से राहे के लाथू गांव में 235 बुजुर्ग और महिलाओं के बीच कंबल, गर्म कपड़े और दैनिक जरूरत के सामान बांटे गए। कार्यक्रम का आयोजन कमेटी के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल और पूरणमल सर्राफ की देखरेख में किया गया।
इस मौके पर सह संरक्षक वसंत कुमार गौतम, सह सचिव मनीष जालान, प्रमोद सारस्वत, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, नन्द किशोर चौधरी, ओमप्रकाश सरावगी, सुरेश चौधरी, बिष्णु सोनी, शिवभगवान अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे।