बायोम का नया बैच 17 से, एडमिशन टेस्ट 19-20 को
रांची में बायोम इंस्टीट्यूट ने बायोम स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया। 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र इस टेस्ट में शामिल हुए। सफल छात्रों को बायोम जूनियर, फाउंडेशन और टारगेट बैच में नामांकन का...

रांची। बायोम इंस्टीट्यूट की ओर से बायोम स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट का आयोजन संस्थान के न्यू नगड़ा टोली और हिनू स्थित सेंटर पर हुआ। टेस्ट में 9वीं, 10वीं, 11वीं कक्षा में शामिल हो रहे और 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए। सफल छात्र बायोम जूनियर, फाउंडेशन और टारगेट बैच में नामांकन ले सकेंगे। इंस्टीट्यूट का नया बैच 17 अप्रैल से शुरू होगा। बायोम इंस्टीट्यूट के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को उनके मेरिट के आधार पर ट्यूशन फीस में 10 से 100 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। आने वाले दिनों में टेस्ट का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होगा। टेस्ट में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी बायोम इंस्टीट्यूट के दोनों सेंटर से ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संस्थान के वेबसाइट से किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।