Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBicycle Distribution Scheme Boosts School Access for Students in Silly
सिल्ली में स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण

सिल्ली में स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण

संक्षेप: सिल्ली प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यार्थियों को साइकिलें दी गईं। छात्रों ने कहा कि अब उन्हें स्कूल आने-जाने में किसी की मदद की आवश्यकता नहीं होगी। छात्राओं ने राहत...

Mon, 28 July 2025 08:23 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को साइकिल वितरण योजना के तहत स्कूली विद्यार्थियों के बीच साइकिलों का वितरण किया गया। साइकिल पाने के लिए छात्र-छात्राएं सुबह से ही अपने शिक्षकों के साथ मुख्यालय पहुंचे थे। साइकिल पाकर बच्चों में उत्साह का माहौल दिखा। उन्होंने कहा कि अब उन्हें स्कूल आने-जाने में किसी की मदद की जरूरत नहीं होगी और समय से स्कूल पहुंच सकेंगे। छात्राओं ने भी राहत जताते हुए कहा कि अब रोजाना टेम्पो का किराया नहीं देना पड़ेगा और वे खुद स्कूल आ-जा सकेंगी। वितरण एजेंसी के अनुसार सभी स्कूलों के बच्चों को साइकिल जल्द वितरित की जाएगी और उनकी टीम समय पर वितरण सुनिश्चित करने में जुटी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।