ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीझारखंड की सड़कों पर अब 90 ब्लैक स्पॉट

झारखंड की सड़कों पर अब 90 ब्लैक स्पॉट

-अधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया...

झारखंड की सड़कों पर अब 90 ब्लैक स्पॉट
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 25 Jan 2020 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर राज्य में अब 90 ब्लैक स्पॉट हैं। पथ निर्माण विभाग ने पुलिस विभाग से प्राप्त दुर्घटनाओं के आंकड़ों के आधार पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। पूर्व में इनकी संख्या 155 थी। सुरक्षा उपायों को अपनाने के बाद ब्लैक स्पॉट की संख्या 146 हुई और पिछले वर्ष 143 रह गए। अब 42 नए ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गइ हैं, 48 पिछले रह गए हैं।

1138 दुर्घटनाओं में 720 मौत

चिह्नत ब्लैक स्पॉट पर तीन वर्षों में 1138 सड़क दुर्घटनाओं में 720 लोगों की मौत हुई है।

सड़कों पर ब्लैक स्पॉट ऐसे स्थान हैं जहां तीन साल में पांच दुर्घटनाओं में 10 मौत हुई हैं। इन स्थानों पर सुरक्षित यातायात के लिए दो तरह के कार्य किए जा रहे हैं। एक तत्काल दूसरा थोड़े समयअंतराल में पूरे किए जाने वाले कार्य हैं। इनकी संख्या तीन वर्षों में कम करने के लिए पथ निर्माण विभाग ने योजना बनाई है।

तत्काल किए जाने वाले कार्य :

पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मदन कुमार के अनुसार तत्काल सुधार के तहत ब्लैक स्पॉट पर रफ्तार कम रखने के लिए साइनेज बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, कैट आई, यातायात सिग्नल, रंबल स्ट्रीप, रोड मार्किंग, स्पीड कंट्रोल डिवाइस, रिफलेक्टिव स्टीकर्स, चेतावनी बोर्ड के साथ अच्छी दृष्टता के लिए पेड़ों की कटाई, छंटाई का काम पूरा कर लिया है।

बड़े काम

दूसरी ओर समयअंतराल में किए जाने वाले सुधार कार्यों में खतरनाक स्थानों पर सड़क का चौड़ीकरण, तीखे मोड-अंधे मोड के घुमाव और ढलान को कम करने के साथ अलाइमेंट में बदलाव का काम अगले तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा। आरओबी और नए ब्रिज प्रस्तावित किए गए हैं।

42 नए और 48 पहले के ब्लैक स्पॉट :

जिला ब्लैक स्पॉट प्रमुख स्थानों के नाम

दुमका 11 दिगरिया पहाड़ के पास, देवघर-जसीडीह रोड पर रेलवे क्रॉसिंग, फुसरो ब्रिज, गंगबारा, बासुकीनाथ बस स्टैंड, जामा-असंनथर, जरमुंडी-बजरंगबली मोड़, हंसडीहा, काठीकुंड

धनबाद 23 समीप - जोरापोखर-दिग्वाडीह स्टेडियम, झरिया-बसटाकोला, रानीबांध, डीआरएम कार्यालय, दयाबांस पहाड़, देवली, शरजोरी, गहरिया, अपर बाजार चट्टी, बरवड्डा, सुभाष ब्रिज,

गुमला 4 करमदीपा, सिसई रोड, खोरा पटरा टोली मंदिर के सामने, देवांकी ब्रिज-घाघरा

गढ़वा 6 बेलचंपा चौक, पचफेरी मोड, अन्नराज घाटी, तुसलीडमार रोड

गिरिडीह 2 चिरैया मोड़, बगोदर

खूंटी 3 तोरपा में डोरमा, बाजारटांड, फूदी

कोडरमा 1 डोमचांच-नीरू पहाड़ी,

रांची 9 अनगढ़ा, ब्राम्बे, सिरखा टोली, तमाड़-जोजोडीह, बुंडू-नवाडीह, गोंडा, नामकुम,

देवघर 1 हिंडोलवरन, देवघर दुमका रोड,

बोकारो 4 तलगरिया मोड़, अलकुशा, लगला मोड़, बीएस सिटी-नया मोड़

जमशेदपुर 2 समीप- भिलाई पहाड़ी भिक्टर केरियर के पास एमजीएम, बलिगुमा मिथिला मोटर के पास /पुल के पास

लातेहार 5 सिकनी, बोरसीदाग, नीलांबर-पीताबंर मूर्ति के पास,

गोड्डा 5 महागामा, पत्थरगामा, मेहरमा, पोड्याहाट, ललमटिया

लोहरदगा 1 पतरा टोली,

सिमडेगा 1 हेलनपुर,

रामगढ़ 6 पटेल चौक, कोठार पुल, नई सराई-गिद्दी रोड, कुज्जू-नया मोड़ रोड, रांची रोड, सुभाष चौक

सरायकेला-खरसावां 1 डुंगनी

बरतें सावधानी :

-यातायात सुरक्षा नियमों और स्पीड लिमिट का रखें ध्यान

-70 फीसदी दुर्घटनाएं ओवर स्पीड के कारण हो रहे हैं

-हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर पहनें, इससे जान बचती है

-वाहन चलाते समय ध्यान केंद्रित रखें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें