पौष मेला शुरू, खरीदारी के लिए 20 से अधिक स्टॉल
रांची में बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को रामदयाल मुंडा स्मृति पार्क में पौष मेला शुरू किया गया। मेले का शुभारंभ सादगी से हुआ, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।...
रांची, संवाददाता। बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को रामदयाल मुंडा स्मृति पार्क में पौष मेला शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय शोक के कारण मेले का शुभारंभ सादगी से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और 2 मिनट मौन रखकर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस मेला प्रांगण में 20 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें विभिन्न तरह की सामग्रियां रखी गईं हैं। भोजन के लिए भी एक बहुत बड़ा स्टॉल लगाया गया है। मेले में दोपहर एक बजे आर्ट कैंप लगा है, जिसमें दस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शाम के साढ़े पांच बजे फैशन शो रैंप प्रारंभ हुआ, जिसमें 44 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उसके बाद मौलाली रंग शिल्पी द्वारा हास्य नाटक शक्ति सेल मंचन हुआ। वहीं, शाम में सुप्रसिद्ध गायक गुरजीत सिंह की ओर से श्यामा संगीत, कीर्तन आदि संगीत प्रस्तुत किया गया।
फूड स्टॉल के स्वादिष्ट व्यंजन लुभा रहे
कार्यक्रम के दौरान शहर के कई चित्रकार अपनी भावनाओं को कैनवॉस पर उतार रहे थे, जिसे देख लोग सराह रहे थे। कई कैनवॉस पर चित्रकारों ने झारखंडी संस्कृति को उकेर रखा था, जिसे लोग निहारते रहे। वहीं बच्चे भी एक से एक चित्र बना रहे थे। इसके अलावा मेले में लगे फूड स्टॉल के व्यंजन बड़ी संख्या में लोगों को अपने स्वाद से लुभा रहे थे। शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ फूड स्टॉल के पास थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।