स्कूल रूआर कार्यक्रम के तहत बीडीओ ने की बैठक
स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ स्मिता नागेसिया की अध्यक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मियों तथा मुखया की संयुक्त बैठक...
कर्रा, प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ स्मिता नागेसिया की अध्यक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मियों तथा मुखया की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें पंचायत स्तर पर चल रहे स्कूल रूआर कार्यक्रम की प्रगति पर चर्चा की गई। बीडीओ ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुखिया से सहयोग के साथ निगरानी करने को कहा।
बीडीओ ने पंचायत को सशक्त करने में ग्राम पंचायत समन्वय समिति की बैठक को अनिवार्य रूप से प्रत्येक महीने करने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा की। पलाश कर्रा प्रखंड के बीपीएम समा प्रवीण ने आकांक्षी प्रखंड के विकास में पलाश द्वारा सहयोग करने की बात कही गई। समूह की सारी महिलाओं तक एएनसी की पूर्ण जानकारी पहुंचाने की जिम्मेवारी पलाश बीपीएम ने ली। उन्होंने पंचायत स्तर की बैठक में अपने कैडरों की उपस्थिति तथा सहयोग सुनिश्चित करने की बात कही। शिक्षा विभाग के बीपीओ मनमोहन साहू ने समन्वय स्थापित करने के विभिन्न आयामों को पंचायत के सामने रखा तथा रूआर कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी से पंचायत को अवगत कराया, उन्होंने पंचायत के विकास के विभिन्न मापदंडों का उदाहरण के साथ प्रस्तुत किया तथा मॉडल पंचायत बनाने के लिए मुखिया गण को प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।