चापानल को अतिक्रमण मुक्त कराने का बीडीओ ने दिया निर्देश
पिठोरिया थाना क्षेत्र के बालू गांव स्थित सरकारी चापानल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बीडीओ षिलवंत भट्ट ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 25 Aug 2022 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें
कांके प्रतिनिधि।
पिठोरिया थाना क्षेत्र के बालू गांव स्थित सरकारी चापानल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बीडीओ षिलवंत भट्ट ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता भीम टोप्पो को पत्र लिखा है। जिसके बाद कनीय अभियंता भीम टोप्पो और मुखिया उज्जवल पहान बालू गांव जाकर स्थल निरीक्षण किया और चापानल को दो दिन के भीतर अतिक्रमण मुक्त करने का सख्त निर्देष दिया है। जानकारी के अनुसार कोकदोरो पंचायत के बालू गांव में गैरमजुरवा जमीन पर लगाए गए सरकारी चापानल में राजेन्द्र गोप द्वारा समरसेबल मषीन लगाकर व्यक्तिगत उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा जिसकी षिकायत बीडीओ और पेयजल विभाग से की गयी थी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
